लंदन में छुट्टियां मना रहीं कपिल की 'बीवी', एंजेलिना जोली संग शेयर की फोटो

21 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बीवी यानी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों लंदन में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं.

सुमोना का वेकेशन

सुमोना ने अपने लंदन वेकेशन की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इनमें उन्हें मस्ती करते देखा जा सकता है.

सुमोना इस ट्रिप पर अपनी मां और भाई के साथ गई हैं. उन्होंने यहां मां का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया.

ट्रिप की फोटोज को शेयर करते हुए सुमोना ने बताया कि ये हॉलिडे परिवार और खाने के बारे में था. यहां उन्होंने कोहिनूर भी देखा.

लंदन में सुमोना की परिवार संग मस्ती देखने लायक थी. उन्होंने वैक्स म्यूजियम भी घूमा. ऐसे में हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली के स्टैचू संग उन्होंने फोटो भी खिंचवाई.

एक फोटो में सुमोना चक्रवर्ती को एक रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ भी देखा जा सकता है. जाहिर है उन्होंने ट्रिप पर लजीज पकवानों का मजा लिया है.

फैंस सुमोना और उनके परिवार की तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. कुछ ने एक्ट्रेस के मजे भी लिये. एक यूजर ने लिखा, 'मैंम कहां हो शर्मा भी याद कर रहे हैं.'

इससे पहले सुमोना चक्रवर्ती ने सर्दी के दिनों को याद किया था. उन्होंने कहा था कि मुंबई की गर्मी में वो पहाड़ों को याद कर रही हैं.

सुमोना, सालों से कपिल शर्मा की बीवी का रोल टीवी पर निभाती आ रही हैं. उनकी बिन्दु और कप्पू की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.