रियल लाइफ में सुमोना चक्रवर्ती का ग्लैमरस लुक
Photo Credit: sumonachakravarti Instagram
पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' फेम सुमोना चक्रवर्ती फोटोशूट्स कराती रहती हैं.
रियल लाइफ में यह काफी ग्लैमरस हैं. दर्शकों का दिल कॉमेडी से बखूबी जीतती हैं.
13 साल की उम्र में सुमोना बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी थीं.
सोशल मीडिया पर सुमोना के कई ग्लैमरस फोटोज फैन्स के बीच चर्चा का विषय बनती हैं.
ब्लू शिमरी फिटेड गाउन में यह खूबसूरत नजर आ रही हैं.
गोल्डन और येलो गाउन में फ्रंट पर प्लांज नेकलाइन है, जिस पर नेट लगी है और कढ़ाई हुई है.
बारिश में भीगी सुमोना काफी फ्रेश लग रही हैं. पर्पल कलर की प्लेन साड़ी के साथ मैचिंग चूड़ियां पहनी है, रेड लिपस्टिक लगाई है.
येलो प्लेटेड स्कर्ट और व्हाइट कट स्लीव्ज टॉप में सुमोना अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं.
सी-ग्रीन कलर की बैकलेस ड्रेस के साथ केवल विंग आइलाइनर लगाया है जो लुक को कम्प्लीट कर रहा है.
लाइट येलो शियर टॉप को एक कंधे से गिराकर सुमोना ने फोटोशूट कराया हुआ है. बालों को खुला रखा है.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें
यहां
ये भी देखें
मॉर्डन हुईं मोनालिसा, पैंट सूट-डायमंड सेट में लगीं ग्लैमरस, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस
शादी को हुए 41 साल, पत्नी संग रोमांटिक हुए अनिल कपूर, बोले- तुमसे बेइंतहा प्यार...
जब कैमरा ऑन होते ही मर्यादा भूला हीरो, रेखा को बिना बताए किया Kiss, गुस्साईं एक्ट्रेस...
कान्स में उर्वशी का Oops मोमेंट, फटी ड्रेस में रेड कारपेट पर चलीं, यूजर्स बोले- पब्लिसिटी स्टंट