रियल लाइफ में सुमोना चक्रवर्ती का ग्लैमरस लुक

Photo Credit: sumonachakravarti Instagram

पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' फेम सुमोना चक्रवर्ती फोटोशूट्स कराती रहती हैं.

रियल लाइफ में यह काफी ग्लैमरस हैं. दर्शकों का दिल कॉमेडी से बखूबी जीतती हैं.

13 साल की उम्र में सुमोना बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी थीं. 

सोशल मीडिया पर सुमोना के कई ग्लैमरस फोटोज फैन्स के बीच चर्चा का विषय बनती हैं. 

ब्लू शिमरी फिटेड गाउन में यह खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

गोल्डन और येलो गाउन में फ्रंट पर प्लांज नेकलाइन है, जिस पर नेट लगी है और कढ़ाई हुई है. 

बारिश में भीगी सुमोना काफी फ्रेश लग रही हैं. पर्पल कलर की प्लेन साड़ी के साथ मैचिंग चूड़ियां पहनी है, रेड लिपस्टिक लगाई है.

येलो प्लेटेड स्कर्ट और व्हाइट कट स्लीव्ज टॉप में सुमोना अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं.

सी-ग्रीन कलर की बैकलेस ड्रेस के साथ केवल विंग आइलाइनर लगाया है जो लुक को कम्प्लीट कर रहा है. 

लाइट येलो शियर टॉप को एक कंधे से गिराकर सुमोना ने फोटोशूट कराया हुआ है. बालों को खुला रखा है.

मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां