21 June 2024
Credit: Instagram
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' जब नेटफ्लिक्स पर आया तो सुमानो चक्रवर्ती को गायब देख फैंस हैरान हुए. उनकी और कपिल की जोड़ी लोगों की फेवरेट थी.
सुमोना ने हालांकि इस मुद्दे पर कभी खुलकर कुछ नहीं कहा. बस इतना बताया शो को दिए 10 साल अच्छे बीते. अब वो कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं.
अब हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सुमोना के कपिल से नाराज होने का खुलासा किया है. मालूम पड़ा है कि शो का हिस्सा ना होने से वो अपसेट हैं.
रिपोर्ट में सूत्र से हवाले से लिखा है- सुमोना को लगा था डिजिटल वर्जन के लिए भी पूरी कास्ट को सेम रखा जाएगा. लेकिन उन्हें इसके लिए कपिल का कोई फोन नहीं आया.
सुनील ग्रोवर ने शो रीजॉइन किया. कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा को लिया गया. लेकिन उन्हें कास्ट ना करने से वो हैरत में पड़ गईं.
एक्ट्रेस के लिए ये शॉकिंग था. सुमोना ने हमेशा सोचा कि उनकी डायलॉग डिलीवरी और स्टाइल पर होने वाले जोक्स बस शो तक लिमिटेड थे.
उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि चीजें इससे आगे चली जाएंगी और कास्टिंग प्रोसेस को अफेक्ट करेंगी. शुरुआत में वो काफी गुस्से में थीं.
सूत्र का दावा है- जो कुछ हुआ सुमोना उसे लेकर नाराज और चुप हैं. इस मामले पर चुप होकर डील करने का फैसला किया है. तभी वो इस बारे में बात नहीं करतीं.
दूसरी तरफ, सुमोना को जिस तरह मीडिया में बार-बार कपिल के शो से मिसिंग होने पर सवाल होते हैं, वो उन्हें और बुरा फील कराता है.
सूत्र के अनुसार, एक्ट्रेस ने अपनी मर्जी से शो नहीं छोड़ा है. मीडिया के सवाल सुनकर उन्हें ऐसा लगता है जैसे उनके जख्मों पर कोई कुरेद रहा है.
हालांकि सुमोना को कपिल से कोई गिला शिकवा नहीं है. लेकिन दोनों के बीच तब से लेकर अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है.
सुमोना भी करियर में मूवऑन कर चुकी हैं. वो जल्द स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगी. यहां वो खतरों के खेलती दिखेंगी.