19 साल की TV एक्ट्रेस ने रचाई शादी? फोटो वायरल, आंखों में दिखा डर  

22 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सुम्बुल तौकीर खान ने महज 19 साल की उम्र में अपनी बड़ी पहचान बना ली है. सुम्बुल को स्टार प्लस के शो 'इमली' से घर-घर लोकप्रियता मिली.

सुम्बुल ने रचाई शादी?

इसके बाद वो 'बिग बॉस 16' में नजर आईं. बिग बॉस से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने टीवी शो से दूरी बना ली है. सुम्बुल टीवी शो की जगह कुछ नया करना चाहती हैं.

एक्ट्रेस के फैंस उनके नए प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे थे. इंतजार खत्म हुआ. सुम्बुल के नए प्रोजेक्ट की अपडेट लेकर आए हैं, जो आपको सरप्राइज करने वाला है. 

सुम्बुल, प्रतीक चौधरी के साथ Pocket FM  की ऑडियो सीरीज 'डेविल से शादी' में नजर आने वाली हैं. प्रतीक और सुम्बुल की सीरीज की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं.

इन फोटोज में सुम्बुल मंडप के नीचे दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं. वहीं प्रतीक दूल्हा बनकर बैठे हैं. मंडप के नीचे बैठी सुम्बुल की आंखों में एक डर नजर आया.

वो किस बात से डरी हुई हैं, ये सीरीज स्ट्रीम होने के बाद ही पता चल पाएगा. वहीं प्रतीक बेहद गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि इनकी शादी कितने दिन तक चल पाती है.

इन सारी बातों में सबसे मजेदार बात ये है कि सुम्बुल और प्रतीक की फोटोज देखने के बाद कई यूजर्स ये समझ रहे हैं कि इनकी शादी हो गई है.

पर सच क्या है, वो तो आप जान ही चुके हैं.