20 साल की सुंबुल ने दिए इंटीमेट सीन्स, यूजर्स की फटी रह गई आंखें, बोले- पापा क्या कहेंगे?

3 May 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान अपने शो 'काव्या-एक जज्बा एक जुनून' की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.

सुंबुल के इंटीमेट सीन्स

सीरियल में सुंबुल ने को-एक्टर मिश्कत वर्मा संग स्टीमी सीन्स किए हैं. ये रोमांटिक सीन्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

सुंबुल का ऐसा बोल्ड अंदाज देख फैंस की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. 20 साल की सुंबुल के इंटीमेट सीन्स देख यूजर्स चौंक रहे हैं.

मेकर्स ने शो की कहानी को स्पाइस अप करने के लिए ये रोमांटिक ट्रैक ऐड किया है. मानना पड़ेगा वो बज क्रिएट करने में कामयाब भी हुए.

इन सीन्स में एक्टर्स की धमाकेदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. चैनल ने सुंबुल-मिश्कत के रोमांस का प्रोमो रिलीज किया है.

सोशल मीडिया पर  #AdYa ट्रेंड कर रहा है. सुंबुल-मिश्कत के इंटीमेट सीन्स को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है.

दोनों के बेडरूम सीन्स के क्लिप वायरल हैं. फैंस का कहना है उन्हें लंबे वक्त से काव्या-अधिराज के रोमांटिक रीयूनियन का इंतजार था.

सुबुल के स्टीमी सीन्स देख कई लोग मजे भी ले रहे हैं. एक ने लिखा- अब पापा तौकीर क्या कहेंगे? किसी ने एक्ट्रेस को फायर बताया.

शो में सुंबुल IAS काव्या बंसल प्रधान के रोल में हैं. वहीं मिश्कत सीरियल में अधिराज के रोल में काफी पसंद किए जा रहे हैं.

ये शो जबसे ऑनएयर हुआ है सुर्खियों में बना हुआ है. काव्या-अधिराज का रोमांस यकीनन शो की टीआरपी हाई करने वाला है.

सुंबुल टीवी का फेमस चेहरा हैं. उन्हें इमली शो से फेम मिला. फिर वो बिग बॉस 16 में दिखीं. अब 'काव्या' शो में नजर आ रही हैं.