इन दिनों सुम्बुल तौकीर खान और फहमान खान की दोस्ती में चल रही अनबन की चर्चा है. एक इंटरव्यू में फहमान ने सुम्बुल संग दोस्ती टूटने का दोषी एक्ट्रेस के पापा को ठहराया है.
सेलेब्स को मिला पेरेंट्स का सपोर्ट
बिग बॉस 16 के दौरान देखा गया था सुम्बुल के पिता ने उन्हें काफी सपोर्ट किया. सुम्बुल ही नहीं, बहुत से ऐसे टीवी स्टार्स हैं, जिनकी लाइफ में उनके पेरेंट्स ने अहम रोल अदा किया है.
माहिरा शर्मा की मां सानिया शर्मा हमेशा अपनी बेटी को सपोर्ट करती दिखती हैं.
अनुष्का सेन के पापा अनिर्बान सेन उनका सारा काम मैनेज करते हैं. कई असाइनमेंट के लिए वो अपनी बेटी के साथ ट्रैवल भी करते हैं.
तेजस्वी प्रकाश जब ऑडिशन देने के लिए जाती थीं, तो उनकी मां भी उनके साथ होती थीं.
रजत टोकस ने बेहद कम उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी. एक्टर के करियर में उनके पिता रामवीर ने अहम रोल अदा किया है.
हाल ही में जन्नत जुबैर ने बताया कि उनके पिता ने पर्दे पर किसिंग सीन के लिए मना किया था. इसलिए उन्होंने ‘तू आशिकी’ में ऋत्विक अरोड़ा के साथ किसिंग सीन नहीं दिया.
सिद्धार्थ निगम ने भी कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. सिद्धार्थ का सारा काम उनकी मां विभा मैनेज करती हैं.