टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान के पापा दूसरी शादी करने वाले हैं. प्री-वेडिंग फंक्शंस शुरू हो गए हैं.
दूल्हा बनेंगे सुंबुल के पिता
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर पिता के मेहंदी फंक्शन से तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. इसमें उन्होंने अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट की है.
एक वीडियो में गाना-बजाना हो रहा है. फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का गाना ढोल बाजे रे चल रहा है. चारों तरफ बस खुशियों का माहौल है.
एक्ट्रेस अपने रिश्तेदारों के बीच बैठी हैं. सभी फन कर रहे हैं. हालांकि इन फोटोज में सुंबुल के पापा कहीं नजर नहीं आते हैं.
सुंबुल के पिता की पहली शादी से दो बेटियां हैं. वो दूसरी शादी के लिए तैयार नहीं थे. उन्हें बेटियों ने इस शादी के लिए राजी किया.
सुंबुल 19 साल की हैं. उनकी एक बहन और है. सुंबुल और उनकी बहन को उनके पिता ने पाला है. वो अपने पिता से बेशुमार प्यार करती हैं.
खबरें हैं सुबुल की होने वाली नई मम्मी का नाम निलोफर है. वो तलाकशुदा हैं. उनकी पहली शादी से एक बेटी है.
घर में नए सदस्यों के वेलकम के लिए सुंबुल एक्साइटेड हैं. सुंबुल के पिता पेशे से कोरियोग्राफर है. वो इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं.