'आप ब्यूटी देखते हैं लेकिन...', असल जिंदगी में कैसी इंसान हैं ऐश्वर्या? एक्ट्रेस ने बताया

14 अक्टूबर 2023

फोटो: इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की डार्लिंग डीवा हैं. लेकिन एक शख्स पर्दे पर जैसी दिखता है, असल जिंदगी में वैसा नहीं होता. ऐसे में साउथ एक्ट्रेस सुहासिनी मणिरत्नम ने रियल ऐश्वर्या के बारे में बताया है.

कैसी इंसान हैं ऐश्वर्या?

साउथ एक्ट्रेस सुहासिनी, फेमस डायरेक्टर मणि रत्नम की पत्नी हैं. वो हर उस एक्टर संग अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं, जिसने उनके पति संग फिल्मों में काम किया है.

ऐसे में अपने नए इंटरव्यू में उन्होंने ऐश्वर्या राय के बारे में बात की है. उन्होंने कहा, 'जब मैं ऐश्वर्या को देखती हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है.'

उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें एक इंसान के तौर पर जानती हूं. आप सभी उन्हें एक ब्यूटी के तौर पर जानते होंगे, लेकिन मुझे पता है कि असल में वो कैसी इंसान हैं.'

'उनके अगर कई ऐसी क्वालिटी हैं जो पब्लिक ने नहीं देखी. उदाहरण के लिए अगर आप बीमार हो जाओ तो वो पहला इंसान होती हैं जो आएंगी और आपका आपका ख्याल रखेंगी.'

सुहासिनी ने आगे कहा, 'वो आपको सलाह देंगी कि आपको क्या खाना चाहिए और उनके अंदर वो... ऐश्वर्या राय, फ्लोरेंस नाइटिंगेल हैं.'

सुहासिनी मणिरत्नम ने जिन फ्लोरेंस नाइटिंगेल से ऐश्वर्या की तुलना की हैं वो दुनिया में मॉडर्न नर्सिंग की फाउंडर थीं. फ्लोरेंस ने ही सबसे पहले एक बीमार शख्स का ख्याल रखा था.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो ऐश्वर्या राय को पिछली बार मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' के पार्ट 2 में देखा गया था. ये फिल्म एवरेज रही थी.