शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने हाल ही में अपने लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड D'Yavol को शुरू किया है.
बेटे के ब्रांड का चेहरा खुद पापा शाहरुख बने हैं. ये ऐड फैंस के बीच जबरदस्त हिट भी हो रहा है. हर कोई आर्यन को बधाई दे रहा है.
लेकिन आपको बता दें कि सिर्फ पापा शाहरुख ही नहीं, आर्यन के क्लोदिंग ब्रांड का प्रमोशन बहन सुहाना भी लंबे समय से करती आ रही हैं.
या यू कहें कि सिर्फ सुहाना ही नहीं बल्कि पूरा पठान खानदान ही इसका प्रमोशन करता आ रहा है. ऐड रिलीज के बाद से ही कई फोटोज वायरल हो रही हैं.
आपको IPL में टीम केकेआर का पहला मैच याद है, जो कोलकाता इडेन गार्डन में खेला गया था. उस दौरान शाहरुख ने D'Yavol के X लोगो वाली हुडी पहनी थी.
अब ब्रांड का को-ओनर अगर खुद का भाई हो तो भला बहन सुहाना कैसे पीछे रह सकती हैं. वो भी एक मैच के दौरान ऐसी ही टीशर्ट को पहने दिखीं.
सुहाना ने 16 अप्रैल को केकेआर और मुंबई इंडियन्स के बीच हो रहे मैच के दिन X लोगो वाली ब्लैक टीशर्ट को पहना. उनके लेफ्ट कंधे पर आर्यन के ब्रांड का सिंबल था.
वैसे 7 अप्रैल को इडन गार्डेन में खेले गए मैच के दौरान सुहाना भी शाहरुख खान के साथ टीम को चियर करने के लिए मौजूद थीं, जहां उन्हें शनाया से चैट करते कैमरा ने स्पॉट किया था.
इस क्लोदिंग ब्रांड की ऑनलाइन सेल 30 अप्रैल से शुरू होगी. वहीं Dyavol.X के ऐड को आर्यन ने खुद डायरेक्ट किया है.