सुहाना खान कुछ दिनों पहले तानिया श्रॉफ की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थीं.
तानिया श्रॉफ, सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड हैं. सुहाना इनकी पार्टी में दोस्तों संग पहुंची थीं.
ओरहन अवात्रमणि ने सोशल मीडिया पर पार्टी नाइट की कुछ फोटोज शेयर की हैं.
इन फोटोज में वह सुहाना खान के साथ नजर आ रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, ओरी ने वहां मौजूद सभी के साथ फोटोज क्लिक कराईं.
आर्यन खान, शनाया कपूर, खुशी कपूर, अथिया शेट्टी समेत सभी के साथ ओरी ने फोटोज खिंचवाई.
पर फैन्स की नजरें सुहाना पर आ टिकीं. दरअसल, सुहाना ने मां गौरी की काफी पुरानी ड्रेस पहनी थी.
गौरी खान ने कई सालों पहले एक स्नेक प्रिंट ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी.
सुहाना ने यही ड्रेस इस पार्टी में पहननी चुनी. फैन्स का कहना है कि इसे कहते हैं रिपीटेड फैशन.
कई लोगों को सुहाना का मां गौरी की ड्रेस पहनकर आना अच्छी भी लगा है.