सुहाना खान, अनन्या पांडे की बचपन की दोस्त हैं. अनन्या की कजिन की शादी होने वाली हैं.
ऐसे में सुहाना, पांडे परिवार के किसी जश्न में शामिल न हों, ऐसा कैसे हो सकता है.
हाल ही में सुहाना खान, अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी का हिस्सा बनीं.
सिल्वर हैवी सुरोस्की वर्क वाली साड़ी सुहाना ने पहनी थी.
इसके साथ हाई हील्स पहनी थीं, न्यूड मेकअप किया था और बालों को ओपन रखा था.
संगीत सेरेमनी से जब सुहाना बाहर आईं तो उनकी साड़ी, हील्स में अटक गई.
साड़ी को संभालते हुए सुहाना ने वॉक करने की कोशिश की.
पैपराजी के सामने हल्की सी सुहाना लड़खड़ाईं और गाड़ी में बैठ गईं.
बस लोगों का इतना सा कहना है कि जब हील्स पहनकर साड़ी कैरी की नहीं जाती तो पहनती क्यों हो?