शाहरुख खान की बेटी सुहाना का हर अंदाज फैंस को दीवाना करता है. वे फैंस की फेवरेट हैं.
सोशल मीडिया पर सुहाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कैमरे के आगे सेंसुअश पोज दे रही हैं.
ब्लू कलर के क्रॉप टॉप में बालों को स्टाइल देते हुए सुहाना सिजलिंग लगीं. फिर वे कैमरे के करीब आकर लुक्स देती हैं.
मिनिमल मेकअप में भी सुहाना खान का ग्लो साफ नजर आता है. उनका कातिलाना अंदाज वायरल है.
फैंस जहां सुहाना पर प्यार लुटाते दिखे. वहीं हेटर्स ने उन्हें ट्रोल किया.
यूजर्स का कहना है कि सुहाना के एक्सप्रेशंस बेकार हैं. वे बॉलीवुड टाइप नहीं हैं.
शख्स लिखता है- ये नहीं चलेगी बॉलीवुड में. तुम में वो बात नहीं एक्ट्रेस वाली. बस स्टारकिड का टैग लगा है.
किसी ने सुहाना को लेडी शाहरुख बुलाया. तो दूसरे ने लिखा- तुम सुंदर नहीं हो.
यूजर का कहना है- ये बस मेकअप का कमाल है. तो किसी शख्स ने लिखा- ये ऑपरेशन का कमाल है.
सुहाना अक्सर ट्रोल होती हैं, कभी लुक्स-मेकअप तो कभी वॉकिंग स्टाइल पर. पर एक्ट्रेस ट्रोलिंग को सीरियसली नहीं लेतीं.