लाखों की ड्रेस पहने इवेंट में पहुंचीं सुहाना, हाथ में पकड़े छोटे-से बैग की कीमत है उससे भी ज्यादा

19 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फैशन और स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं है. बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस सुहाना अक्सर अपने लुक्स से फैंस का दिल जीतती हैं.

सुहाना खान की ड्रेस और बैग

शुक्रवार शाम सुहाना खान एक इवेंट में पहुंची थीं. यहां उन्हें क्यूट और क्लासी लुक में देखा गया. एक्ट्रेस ने येलो ए लाइन मिनी ड्रेस पहनी थी. इसके साथ ही उन्होंने एक क्यूट बैग कैरी किया था.

सुहाना की सिंपल मगर एलिगेंट ड्रेस, फेमस लग्जरी ब्रैंड Dolce & Gabbana की है. इस कॉटन ब्लेंड ड्रेस की कीमत लगभग 1 लाख 87 हजार रुपये है.

अपनी खूबसूरत ड्रेस के साथ सुहाना खान ने एली 85 सैंडल्स को पेयर किया था. इन सैंडल्स की कीमत लगभग 67 हजार रुपये है. सुहाना को श्रद्धा नायक ने स्टाइल किया था.

सुहाना खान के आउटफिट के साथ-साथ सभी का ध्यान उनके हाथ में मस्टर्ड येलो माइक्रो लेडी डियोर बैग पर भी गई. एक्ट्रेस के ग्लैम लुक को और बेहतर बनाता ये छोटा-सा बैग काफी महंगा है.

सुहाना के इस बैग की कीमत लगभग 4 लाख रुपये है. ड्यूई बेस, ब्लश, पिंक लिप्स और सॉफ्ट वेवी हेयरस्टाइल के साथ सुहाना की नेचुरल ब्यूटी उभरकर बाहर आ रही थी.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सुहाना को जल्द अपने पिता के साथ फिल्म 'किंग' में देखा जाएगा. इसे डायरेक्टर सुजॉय घोष बना रहे हैं.