सुहाना खान की ब्लू साड़ी ने लूटी लाइमलाइट, फीका पड़ा बाकी स्टार किड्स का स्टाइल

4 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने गुरुवार, 3 अगस्त को बॉयफ्रेंड Shane Gregoire संग मुंबई में सगाई की. 

अनुराग की बेटी की हुई सगाई

इस सगाई में शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थीं. सुहाना ने ब्लू साड़ी पहनी थी.

खूबसूरत ब्लू साड़ी के साथ मैचिंग पर्स और लाइट मेकअप में सुहाना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सोशल मीडिया पर उनका लुक छाया हुआ है.

सोशल मीडिया पर सुहाना खान की तस्वीरें और वीडियो छाई हुई हैं. उनके लुक पर फैंस फिदा हो गए हैं. फैंस का कहना है कि सुहाना क्लासी लग रही हैं.

आलिया और शेन की सगाई में पलक तिवारी और वरुण धवन की भतीजी भी पहुंची थीं, लेकिन सारी लाइमलाइट सुहाना ने अपने ब्राइट लुक से लूटी.

यहां तक कि आलिया की बेस्ट फ्रेंड खुशी कपूर भी पेस्टल पिंक कलर की साड़ी पहने थीं. आलिया कश्यप ने खुद भी लाइट कलर का लहंगा पहना था.

इस फंक्शन में अनुराग कश्यप की एक्स-वाइफ कल्कि केकलां भी आई थीं. कल्कि के साथ उनकी बेटी और बॉयफ्रेंड भी थे.

आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइर लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की मुलाकात एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी. 

लेकिन जल्द ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई और लिव इन रहने लगे. 2 साल साथ रहने के बाद शेन ने आलिया को शादी के लिए प्रपोज किया था.

आलिया शोबिज की दुनिया से दूर अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं. जहां वो अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट्स और लाइफस्टाइल रिलेटेड वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं.

आलिया, डायरेक्टर अनुराग कश्यप और उनकी पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं. वो अपने पेरेंट्स के बेहद करीब हैं.