28 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: योगेन शाह

जॉगर्स पैंट-क्रॉप टॉप में सुहाना खान का जलवा, नो-मेकअप लुक पर फिदा फैंस

छा गया सुहाना का नो-मेकअप लुक

शाहरुख खान की बेटी सुहाना मोस्ट फेवरेट स्टार-किड्स में से एक हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस छा गई हैं. 

सुहाना की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. हाल ही में उनकी कुछ फोटोज वायरल हुईं. 

इस दौरान सुहाना को नो-मेकअप लुक में स्पॉट किया गया. उनकी सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया.

सुहाना ने पेस्टल पिंक कलर का क्रॉप टॉप पहना था, साथ में जॉगर्स पैंट को टीम अप किया था. 

कैजुअल लुक में स्पॉट हुई सुहाना ने साथ में स्लिपर्स पहने थे और एक स्लिंग बैग कैरी किया हुआ था. 

Heading 3

सुहाना ने ना तो लिपस्टिक लगाई हुई थी और ना ही आंखों में काजल लगाया. उनका लुक बेहद सादगी भरा था. 

सुहाना ने अपने सिग्नेचर स्टाइल में बालों को खुला रखते हुए हेयर बैंड लगाया था. उनका अंदाज देखते ही बन रहा था.

शाहरुख की बेटी के इस सिम्पल से अंदाज पर ही फैंस फिदा हो रहे हैं. कोई इवेंट ना हो तो सुहाना मेकअप के बिना ही रहना पसंद करती हैं. 

सुहाना की अदाओं पर फैंस हमेशा ही फिदा रहते हैं. आपको भी एक्ट्रेस का अंदाज मस्त लगा ना?