सुहाना ने देखी ड्रीम गर्ल 2, कैसी लगी अनन्या की एक्टिंग? किया फिल्म रिव्यू

25 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आयुष्मान खुराना-अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बीती रात बी-टाउन सितारों के लिए मूवी की स्क्रीनिंग रखी गई. 

सुहाना ने देखी दोस्त की मूवी

अनन्या की फिल्म देखने उनकी गर्ल गैंग पहुंची. सुहाना खान, नव्या नंदा नवेली और शनाया कपूर को साथ में स्पॉट किया गया.

तीनों स्क्रीनिंग में साथ पहुंची थीं. स्टारकिड्स ने पैपराजी को पोज दिए. सोशल मीडिया पर सुहाना का एक वीडियो छाया हुआ है. इसमें उन्होंने फिल्म का रिव्यू किया.

जैसे ही सुहाना मूवी देखकर अपनी गाड़ी की तरफ जा रही थीं. पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. सभी सुहाना से फिल्म के बारे में पूछने लगे.

पैपराजी ने स्टारकिड से दोस्त अनन्या की एक्टिंग पर सवाल किया. सुहाना ने मुस्कुराते हुए कहा- बहुत अच्छी.

फिल्म के बारे में पूछे जाने पर भी सुहाना ने इसे अच्छी बताया. जिस तरह से एक्ट्रेस मुस्कुरा रही थीं, उसे देख लगता है सुहाना को मूवी बेहद पसंद आई है.

ब्लैक टॉप और ब्लू डेनिम जींस में सुहाना स्टनिंग लग रही थीं. सुहाना, अनन्या और शनाया बचपन की दोस्त हैं. तीनों को अक्सर एक-दूजे का सपोर्ट करते देखा जाता है.

फिल्म ड्रीम गर्ल 2019 में आई मूवी का सीक्वल है. इसे राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. मूवी में आयुष्मान और अनन्या की जोड़ी बनी है. 

बात करें सुहाना की तो, जल्द वो जोया अख्तर की मूवी द आर्चीज से फिल्मी डेब्यू करने वाली हैं. शाहरुख खान की बेटी की पहली मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.