सुहाना खान बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेज में से एक हैं. जल्द ही वो अपना डेब्यू करने जा रही हैं. लेकिन इससे पहले ही उनकी फैन फॉलोइंग आसमान छूने लगी है.
एयरपोर्ट से लेकर बड़े इवेंट्स और पार्टियों में सुहाना खान नजर आती हैं. अब उनकी अपने पेरेंट्स शाहरुख और गौरी खान संग फोटोज वायरल हो गई हैं.
सोशल मीडिया पर शाहरुख और गौरी के साथ पोज करते हुए सुहाना खान को देखा जा सकता है. दोनों ही बेटी के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों में सुहाना खान को दो लुक्स में देखा जा सकता है. शाहरुख संग वो ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहने बैठी हैं. और गौरी के साथ वाली फोटो में उन्होंने ब्लैक शर्ट और कॉपर शर्ट पहनी है.
फोटोज में शाहरुख और गौरी ने ब्लैक आउटफिट पहने हैं. लेदर जैकेट में शाहरुख और ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट टॉप में गौरी गजब के लग रहे हैं.
लेकिन सुहाना खान के कहने ही अलग हैं. उनका लुक बेहद ग्लैमरस और कातिलाना है. सुहाना के अंदाज को देख फैंस ने उन्हें ब्यूटी बता दिया है.
कुछ दिनों पहले गौरी खान ने अपनी फैमिली फोटो को शेयर किया था. तस्वीरों में उन्हें अपने तीनों बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ देखा गया.
पूरा खान परिवार फोटोज में मुस्कुराते हुए पोज करता नजर आया. उन्हें देख फैंस भी बेहद खुश हो गए थे. आपको शाहरुख और उनके परिवार के फोटोज कैसे लगे?