साड़ी पहन पछताईं सुहाना! अटका पल्लू, हील्स में चलना मुश्किल

22 October, 2022

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में सुहाना खान ने दिल जीत लिया.

सुहाना खान ने बेज कलर की सीक्वेंस साड़ी को स्पेगटी स्ट्रैप्ड ब्लाउज संग पहना. 

ट्रेडिशनल लुक को सुहाना ने हेयरबन, मिनिमल ज्वैलरी, ग्लोइंग मेकअप, हाई हील्स संग कंप्लीट किया.

साड़ी में सुहाना स्टनिंग लगीं. उन्होंने पल्लू को पीछे टक किया हुआ था. जो यूनीक लगा. 

साड़ी में शाहरुख की लाडली का लुक किलर था. मगर लगता है सुहाना को साड़ी ने काफी परेशान किया.

 सुहाना के लिए चलना काफी मुश्किल हो रहा था. साफ नोटिस हुआ वे असहज हैं.

सुहाना के लिए साड़ी में वॉक करना बड़ा टास्क लगा. फिर भी उन्होंने ग्रेसफुली पैपराजी को पोज दिए.

सुहाना साड़ी में धीरे धीरे वॉक करती दिखीं. सुहाना की वॉक का लोग मजाक भी उड़ा रहे हैं.