5 July 2025
Credit: Suhana Khan
शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली सुहाना खान का बदला लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, सुहाना ने आई लैशेज लगवाए हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सुहाना बेड पर लेटी हैं. आंखों से पट्टी हटाती हैं. देखती हैं कि उनकी आई लैशेज अच्छी बड़ी और घनी नजर आ रही हैं.
मिरर में अपनी नई आई लैशेज देखकर वो काफी इम्प्रेस नजर आती हैं. खुशी से खिलखिला उठती हैं. इसी के साथ सुहाना का पहले और अब का लुक भी वायरल हो रहा है.
बता दें कि सुहाना अक्सर ही पैपराजी के कैमरे में कैद होती हैं. रेस्त्रां और सैलून के बाहर ज्यादातर ये नजर आती हैं. सुहाना ने जोया अख्तर की फिल्म से डेब्यू किया है.
'द आर्चीज' में ये नजर आई थीं. पर ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी. कुछ खास फैन्स का रिस्पॉन्स इस फिल्म को नहीं मिला था.
सुहाना का अक्सर ही नाम अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा संग जुड़ता है. रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि दोनों साथ में हैं.
हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इसपर चुप्पी नहीं तोड़ी है. पर पार्टी और सेलिब्रेशन में अक्सर ही दोनों साथ में स्पॉट किए जाते हैं.