इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2023 में शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान अपनी फिल्म 'द आर्चीज' के कैरेक्टर रिवील करने पहुंची थीं. फिल्म में सुहाना 'विरॉनिका लॉज' का रोल अदा करती नजर आने वाली हैं.
इस दौरान उन्होंने बताया कि जोया अख्तर ने सभी को बूट कैंप में ट्रनिंग दिलाई. काफी सख्त ऑडिशन्स लिए गए. तब जाकर उन्हें यह रोल मिला.
सुहाना ने बताया कि वह अपनी पहली फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं. जब भी रेडी हो रही होती हैं तो मां गौरी खान को कॉल करती हैं.
उनसे पूछती हैं कि क्या उनका मेकअप, हेयर और स्टाइलिंग ऑनप्वॉइंट है या नहीं. तब जाकर उन्हें तसल्ली होती है.
हालांकि, सुहाना कभी पापा शाहरुख खान को इन सब चीजों के लिए कॉल नहीं करतीं. शूटिंग से वापस जाकर उनसे बात जरूर करती हैं.
शाहरुख और पूरे परिवार को बताती हैं कि उन्होंने क्या सीखा और उन्हें कहां, किस चीज को सुधाने की जरूरत है.
सुहाना अपनी पहली फिल्म जो 190 देशों में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, इसे लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. दिसंबर में यह रिलीज हो रही है.