16 Feb 2023

ना लिपस्टिक-ना काजल, मां गौरी संग सिंपल लुक में दिखीं सुहाना, लोग बोले- बहनें लग रही हो

चर्चा में गौरी और सुहाना खान का एयरपोर्ट लुक

शाहरुख खान की तरह उनकी फैमिली के भी फैंस दीवाने हैं. शाहरुख की फैमिली को फैंस का खूब प्यार मिलता है. 

एयरपोर्ट पर अब शाहरुख की पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान को स्पॉट किया गया. 

गौरी खान और सुहाना को एक साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
(Video Credit- Viral Bhayani) 

सोशल मीडिया पर गौरी खान और सुहाना के वीडियोज वायरल हो रहे हैं. 

मां-बेटी का एयरपोर्ट लुक भी चर्चा में बना हुआ है. दोनों ही ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. 

गौरी खान ने ब्लैक डीप नेक ड्रेस संग ब्लैक ब्लेजर कैरी किया. ग्लोइंग मेकअप और बालों में बन बनाए वो स्टनिंग लगीं. 

सुहाना खान ब्लैक टॉप और ट्रैक पैंट में दिखीं. बालों को उन्होंने ओपन ही रखा.

सुहाना ने ना लिपस्टिक लगाई है और ना काजल, लेकिन नो मेकअप लुक में भी वो स्टनिंग लग रही हैं. 


सुहाना और गौरी खान के वीडियो पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दोनों बहनें लग रही हैं. 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- शहजादी लग रही है. आपको कैसा लगा सुहाना और गौरी खान का एयरपोर्ट लुक?