सुहाना ने मुंबई के रेस्टोरेंट में सर्व किया खाना, अमिताभ के नाती ने बंटाया हाथ

15 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की सुहाना खान जल्द ही अपना फिल्म डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्हें अपनी टीम के साथ देखा गया.

सुहाना ने सर्व किया खाना

सुहाना खान, डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर दिखेंगे.

सुहाना, अगस्त्य और खुशी संग अन्य के साथ 'द बॉम्बे कैंटीन' पहुंची थीं. यहां उन्होंने मेहमानों को खाना सर्व किया और साथ ही खूब मस्ती भी की.

रेस्टोरेंट के ऑफिशियल हैंडल से सुहाना और बाकी स्टार्स की फोटो शेयर की गई हैं. इनमें सभी को व्हाइट आउट्फिट में देखा जा सकता है. सुहाना खूबसूरत व्हाइट सूट पहना था.

वहीं खुशी कपूर पिंक कलर के सूट में नजर आईं.  उनके साथ युवराज मेंडा, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और डॉट भी नजर आईं. सुहाना और गैंग की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

फिल्म 'द आर्चीज' में ये सभी स्टार्स नजर आने वाले हैं. ये कहानी फेमस द आर्चीज कॉमिक्स पर आधारित होगी. इस फिल्म को डायरेक्टर जोया अख्तर ने बनाया है.

इससे पहले सुहाना खान को एक गरीब महिला की मदद करते हुए देखा गया था. उन्होंने महिला को 1000 रुपये दिए थे, जिसकी वजह से उनकी काफी तारीफ हुई थी.