5 April 2025
Credit: Sudhanshu Pandey
एक्टर सुधांशु पांडे जल्द ही 'वाघले की दुनिया' में नजर आने वाले हैं. ये वंदाना के पुराने कॉलेज फ्रेंड और रॉकस्टार का किरदार अदा करते दिखेंगे.
हाल ही में सुधांशु ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में बताया कि वो अब टेलीविजन की दुनिया में कुछ अलग तरह के रोल्स करना चाहते हैं, पर उन्हें 16-18 घंटे लगातार काम करने की आदत अच्छी नहीं लगती.
टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ा एक्टर इतने घंटे काम करता है, इस बात को लेकर सुधांशु बोले- पहले इतना हेक्टिक नहीं होता था. अब हो गया है.
"टीवी पर अब ये कुछ जरूरत से ज्यादा क्रेजी नजर आता है. समय के साथ हर कोई रेस करने में लगा नजर आता है. ओटीटी भी बहुत हेक्टिक है."
"हर किसी ने अपने बजट कट डाउन कर दिए हैं. हर किसी को अपने प्रोडक्ट्स को सुनिश्चित समय में बेचना है. केवल फिल्में बची हैं, जिसमें आप समय के साथ रेस नहीं लगा रहे हैं."
"फिल्म क्योंकि रिलीज होती है, वो टेलिकास्ट नहीं होती. और ये डिफरेंस हमेशा इंडस्ट्री में रहेगा ही रहेगा. मैंने 18 घंटे लगातार काम किया है. कई बार ये करना बहुत थका देने वाला लगता है. ये नहीं होना चाहिए."