प्रोस्थेटिक से खराब हुआ चेहरा-आंखें, फिल्म करके पछताया एक्टर! बोला- बहुत स्ट्रेस...

04 April 2025

Credit: Instagram

टीवी सीरियल अनुपमा से घर-घर में मशहूर हो चुके एक्टर सुधांशु पांडे इन दिनों अपने अगले प्रोजेक्ट्स की तैयारी कर रहे हैं. काफी समय से वो छोटे या बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. 

सुधांशु पांडे ने सुनाया अपना दर्द

सुधांशु टीवी से पहले अपना नाम फिल्मों में बना चुके हैं. वो बॉलीवुड समेत कई साउथ की फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं जिसमें उनका रोल काफी जबरदस्त होता है.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुधांशु ने अपनी एक साउथ फिल्म 'Meaghamann' में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया, जिसमें उन्हें काफी नुकसान हुआ था.

बॉलीवुड बबल से बातचीत में सुधांशु ने बताया, 'मैंने एक तमिल फिल्म 'Meaghamann' की थी जिसमें मैं पहली बार प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल कर रहा था. जिसके कारण मेरा चेहरा और आंखें खराब हो गई थीं.'

'उस फिल्म के जो डायरेक्टर थे मगिज थिरुमेनी वो मेरे करीबी दोस्त हैं. लेकिन उस प्रोस्थेटिक का पूरा प्रोसेस काफी थकाने वाला था जिसके कारण वो रोल मेरे लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बन गया था.'

सुधांशु ने आगे अपने प्रोस्थेटिक मेकअप का पूरा प्रोसेस भी समझाया. उन्होंने कहा, 'मेरा प्रोस्थेटिक मेकअप पूरा खत्म होने में चार घंटे लेता था. जिसके बाद मैं सिर्फ दो से तीन घंटे ही शूट कर सकता था.'

'फिर उसके बाद उसे निकालने का प्रोसेस भी करीब एक से दो घंटे लेता था. जिसके कारण मेरा वो रोल मेरे करियर का सबसे मुश्किल एक्सपीरियंस बन गया था.'

बात करें सुधांशु के फिल्मी करियर की, तो वो 'सिंह इज किंग', 'राधे' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने साउथ की फिल्म '2.0', 'इंद्रजीत' में भी काम किया है.