20 June 2025
Credit: Instagram
करण जौहर का रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' ऑडियंस के बीच काफी जोर पकड़ रहा है. लोग इसे देखना पसंद कर रहे हैं. मेकर्स ऑडियंस को लगातार शो से एंटरटेन कर रहे हैं.
शो का थीम इंडियन ऑडियंस के लिए काफी अलग है. इस बार कंटेस्टेंट्स का एलिमिनेशन जनता के हाथ में नहीं, बल्कि उनके बीच रह रहे ट्रेटर के हाथों में है. इसके कुछ एपिसोड स्ट्रीम हुए जिसे काफी पसंद किया गया.
हाल ही में टीवी एक्टर सुधांशु पांडे ने शो का हिस्सा बनने पर बात की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम लाइव में शो से जुड़ी कई बातें शेयर की जिसमें उन्होंने इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को भी फटकार लगाई.
सुधांशु का कहना है कि अपूर्वा ने अपने से कई साल सीनियर एक्टर आशीष विद्यार्थी की पीठ पीछे बुराई की. उन्होंने उनका नाम गलत तरीके से लिया जिससे उन्हें बहुत दुख पहुंचा.
सुधांशु ने लाइव में कहा, 'अपूर्वा जो रिबेल किड के नाम से बहुत मशहूर है, उनके आसपास पहले से कई कॉन्ट्रोवर्सीज चल रही हैं. मैं ये नहीं कह रहा कि वो बुरी लड़की है. वो बहुत अच्छी हैं, शायद उनका दिल भी अच्छा होगा.'
'लेकिन जब आपकी जबान खराब हो जाए तो वो सबकुछ खराब कर देती है. बहुत कुछ दांव पर लग जाता है अगर आपको क्या कहना है या कैसे बात करनी है इसकी समझ नहीं है और उनके लिए जो आपसे काफी सीनियर हैं.'
'आशीष विद्यार्थी जो बहुत सीनियर एक्टर हैं और मेरे भी सीनियर हैं. उनके पीठ पीछे अपूर्वा आशीष जी के बारे में कह रही थी कि मुझे लगता है आशीष जाएगा. मैंने कहा कि आशीष जाएगा? अपूर्वा क्या वो आपके बचपन के दोस्त हैं?'
सुधांशु ने आगे बताया कि वो अपूर्वा की इस बात से काफी नाराज हुए. उन्होंने इसके लिए इंफ्लुएंसर को डांट भी लगाई थी. एक्टर का कहना है कि वो अपूर्वा के इस 'जेन-जी' बर्ताव से काफी नाखुश थे.
बता दें, अपूर्वा मखीजा कुछ समय पहले इंडियाज गॉट लेटेंट शो के चलते विवादों में फंस चुकी हैं. शो में उनके और बाकी साथियों के दिए गए कुछ बयान लोगों को पसंद नहीं आए थे जिसके बाद सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी.