18 July 2025
Photo: Instagram @sudanshu_pandey
एक्टर सुधांशु पांडे मनोरंजन के बिजनेस में साल 1990 से हैं. इस इंडस्ट्री में सुधांशु ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि मॉडलिंग और सिंगिंग भी की है.
Photo: Instagram @sudanshu_pandey
कुछ समय पहले सुधांशु को 'द ट्रेटर्स' में देखा गया था. वो फिनाले में तो पहुंचे थे, लेकिन शो को जीत नहीं पाए थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में सुधांशु ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात की.
Photo: Instagram @sudanshu_pandey
सुधांशु ने बताया कि वो इतने सक्सेसफुल होने के बावजूद भी ग्राउंडेड रहना प्रिफर करते हैं. क्योंकि वो एक ऐसे परिवार से आते हैं, सिम्पल और मिडिल क्लास रहा है.
Photo: Instagram @sudanshu_pandey
सुधांशु ने कहा- मुझे शुरुआत से ही अपनी रियलिटी पता रही है. और ये भी पता है कि मैं कहां से बिलॉन्ग करता हूं. गोरखपुर में मेरे पेरेंट्स का घर है. पर हम लोग हैं उत्तराखंड से.
Photo: Instagram @sudanshu_pandey
मेरा वो घर 30 कमरों का है. हवेली है बहुत बड़ी. घर में गाय-भैंस पल रही हैं तो मैं उस बैकग्राउंड से आता हूं. पेरेंट्स से मुझे सिम्प्लिसिटी मिली है.
Photo: Instagram @sudanshu_pandey
बता दें कि सुधांशु ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच एक्स्पीरियंस भी शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि मुझे एक बड़े फिल्ममेकर ने काम दिया था.
Photo: Instagram @sudanshu_pandey
पर उसके बदले में उन्होंने मेरे से कुछ डिमांड्स की थीं. हालांकि, अब वो फिल्ममेकर इस दुनिया में नहीं. पर मैं रोल के बदले में कॉम्प्रोमाइज करने के लिए भी राजी नहीं.
Photo: Instagram @sudanshu_pandey