29 Aug 2024
Credit: Instagram
'अनुपमा' सीरियल फैन्स का फेवरेट है. 'अनुपमा' शो की शुरुआत लॉकडाउन में हुई थी और पिछले चार सालों में इस शो ने घर-घर अपनी जगह बना ली है.
लोग सिर्फ इस शो से ही नहीं जुड़े हुए हैं, बल्कि इसका हर किरदार दर्शकों के दिलों पर राज करता है.
बुधवार को जब 'अनुपमा' के वनराज यानी सुधांशु पांडे ने शो छोड़ने का ऐलान किया, तो लोगों का दिल धक से हो गया. सुंधाशु शुरुआत से शो से जुड़े हैं और अचानक उनका जाना दर्शकों को हजम नहीं हुआ.
अब सुधांशु पांडे के शो छोड़ने की वजह सामने आई है. Times Now की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया- अभी तक बात साफ नहीं हो पाई है कि सुधांशु ने शो क्यों छोड़ा.
'ये पता नहीं चल पाया है कि सुधांशु ने शो खुद छोड़ा है या फिर उन्हें निकाला गया है. चार दिन पहले तक ये अटकलें थीं कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना शो छोड़ रहे हैं.'
'लेकिन इस बीच सुधांशु पांडे के साथ पता नहीं क्या हुआ कि उन्होंने अनुपमा छोड़ दिया. सेट पर कई बार रुपाली गांगुली के साथ उनका झगड़ा भी हो चुका था.'
कई बार ये खबरें आईं कि सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली की कोल्ड वॉर चलती रहती है. लेकिन दोनों ही कलाकारों ने इस बात को कभी कंफर्म नहीं किया.
वजह जो भी हो, लेकिन इतना जरूर है कि दर्शक 'अनुपमा' के वनराज को बहुत ज्यादा मिस करने वाले हैं.