'बहन जी है', जब सूट पहनने पर उड़ा सुधा मूर्ति का मजाक, कपिल के शो में सुनाया किस्सा

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

11 मई 2023

इस हफ्ते कपिल शर्मा शो पर रवीना टंडन, प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति दस्तक देने वाली हैं. शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है.

कपिल के शो पर सुधा मूर्ति

प्रोमो में अर्चना पूरन सिंह, सुधा मूर्ति से पूछती हैं, 'एक बार जब आप विदेश जा रही थीं तो बिजनेस क्लास में दो महिलाओं ने आपसे कहा था कि आप इकॉनमी वाली लाइन में बैठो.'

इस पर सुधा मूर्ति बताती हैं, 'हां, ऐसा हुआ था. एक बार 4-5 साल पहले मैंने एयरपोर्ट पर सलवार-कमीज पहनी थी. बिजनेस क्लास का टिकट था मेरे पास. मैं लाइन में खड़ी थी.'

'उन महिलाओं को लगा कि साड़ी या सलवार-कमीज पहन लिया तो ये तो 'दीदी' है, 'बहनजी' है.  वो बोलीं कि ये तो कैटल क्लास लोग हैं.'

'इकॉनमी के लोगों को कि बिजनेस क्लास क्या होती है. मैंने जाकर उनसे पूछ लिया कि कैटल क्लास क्या है?'

'क्लास आपके पास कितने पैसे हैं, इससे पता नहीं चलता. ना ही पैसे होने का मतलब यह है कि आपकी क्लास है. महान गणितज्ञ मंजुल भार्गव ने देश को इतना सम्मान दिलाया, वो क्लास लोग हैं.'

'मदर टेरेसा...क्लास वाले लोग हैं.' आगे उन्होंने कपिल शर्मा से बात करते हुए कहा कि 'हंसी-मजाक के काम में आप क्लास हैं.'

सुधा मूर्ति की ये बातें लोगों का दिल छू गई. प्रोमो देख कर सब उन्हें भर-भर कर प्यार दे रहे हैं. आप द कपिल शर्मा शो का अपकमिंग एपिसोड देखने के लिए तैयार हैं ना?