जब युवराज स‍िंह को नहीं पहचान सका ये कॉमेड‍ियन, स‍िंगर समझ की बातें, पता चला तो...

6 MAR 2024

Credit: Youtube

भारती सिंह के पॉडकास्ट में शामिल हुए कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी ने अपनी लाइफ के दिलचस्प किस्सों का जिक्र किया. बताया कि जब वो क्रिकेटर युवराज सिंह से मिले थे तो क्या हुआ था.

क्रिकेटर को किया इग्नोर

कृष्णा ने सुदेश से रिलेटेड एक और किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें क्रिकेट की बिल्कुल समझ नहीं है. ना बल्लेबाज-ना गेंद, ना कितने प्लेयर होते हैं, कुछ नहीं पता. 

कृष्णा के टीज करते ही सुदेश फिर किस्सा बताने से मना करने लगे. जब कॉमेडियन नहीं माने तो सुदेश बोले रुको मैं बताता हूं आप तो पूरा बोल दोगे कुछ एडिट भी करना होता है.

सुदेश बोले- एयरपोर्ट पर थे हम लोग, और वो बैगेज की लाइन होती है ना मैं वहां खड़ा था. इतने में क्रिकेटर युवराज सिंह वहां आए. वो भी अपने मैच के लिए निकल रहे थे. 

वो अपने पंजाबी स्टाइल, किंग साइज में आते हुए बोले ओहो लहरी पाजी मजा आ गया, देखा तुम्हारा प्रोग्राम कृष्णा सुदेश ओए होए. मैं सुनता रहा और हाथ बांधे खड़ा रहा.

थैंक्यू जी कहा. क्योंकि मैं क्रिकेट देखता नहीं मुझे पता नहीं चला कि वो कौन हैं. वो मुझे प्यार दे रहे हैं. मैं चुपचाप खड़ा रहा और वो सामने आकर खड़े हो गए और मैं कह रहा हूं जी धन्यवाद.

वो बोले अपने हरभजन पाजी नाल तुस्सी गल्लां कर रहे हो. मैंने सोचा हरभजन मान जो अपने सिंगर हैं, ये भी उनके साथी कलाकार होंगे. ये भी सिंगर होंगे. लेकिन कौन सिंगर हैं ये दिमाग में नहीं आ रहा, फेमस तो लग रहे हैं. 

सुदेश आगे बोले- इतने मे उनके पास फैंस की भीड़ लग गई. एक ने मुझसे आकर पूछा ये युवराज सिंह ही हैं ना, तो मुझे समझ आया. फिर तो मेरी हालत खराब हो गई. मैंने अपने हाथ खोलने शुरू किए. 

मैंने उनसे बात की और कहा कि आप कितने बड़े सेलिब्रिटी हो, हम जैसों को प्यार देते हो. तो वो बोले हमारे लिए सब बराबर हैं जी, कोई छोटा बड़ा नहीं होता. सुदेश बोले कि बड़ा बुरा लगा कि मैं कैसे बात कर रहा था.