23 AUG 2025
Photo: Instagram @realsudeshlehri
मशहूर कॉमेडियन सुदेश लहरी इन दिनों टीवी शो 'पति पत्नी और पंगा' में दिखाई दे रहे हैं. सदेश आज लैविश लाइफ जीते हैं. वो करोड़ों के मालिक हैं.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
अब 'नवभारत टाइम्स' संग बातचीत में सुदेश लहरी ने अपने मुश्किल के दिनों पर बात की. उन्होंने बताया कि एक समय पर वो चाय की दुकान पर काम करते थे.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
सुदेश लहरी बोले- मैं जालंधर में चाय की दुकान में काम करता था. मुझे, वहां काम करने पर एक रुपया मिलता था.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
'उस समय चाय के कप और केतली लेकर मैं चाय देने जाया करता था. वो दिन काफी याद आते हैं.'
Photo: Instagram @realsudeshlehri
सुदेश लहरी ने ये भी बताया कि उन्होंने कब और कैसे कॉमेडी करनी शुरू की थी. उन्होंने बताया कि बचपन में उन्हें फिल्में देखने का शौक था.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
फिल्म की कहानी से इंस्पायर होकर उन्हें लगा कि गरीब लोग ही हीरो बनते हैं, क्योंकि उस फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे एक्टर गरीबी में रहने के बावजूद मुंबई हीरो बनने जाता है, स्ट्रगल करता है और कुछ बन जाता है.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
सुदेश लहरी ने कहा कि फिल्म की कहानी से इंस्पायर होकर उन्होंने भी फिर छोटे-छोटे काम किए. सब्जियां बेचीं, चाय के कप धोए.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
वो अलग-अलग अंदाज में हर काम करते थे. इस तरह वो एक्टिंग सीखते गए. वो गाने भी गा लेते थे. फिर फंक्शन्स में भी परफॉर्म करने लगे थे.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
उनमें खुद के स्किल्स को लेकर कॉन्फिडेंस आ गया था और इस तरह उन्होंने कॉमेडी करनी शुरू कर दी. सुदेश लहरी आज एक बड़े कॉमेडियन बन चुके हैं.
Photo: Instagram @realsudeshlehri