बीवी को छोड़ पराई लड़की संग इश्क लड़ा रहा था कॉमेडियन, पकड़े जाने पर मांगने लगा माफी

31 July 2025

Photo: Instagram @realsudeshlehri

कॉमेडियन सुदेश लहरी अपने मजाकिया अंदाज के कारण कई लोगों के फेवरेट हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब होती है. उन्होंने कई बार ऑडियंस को एंटरटेन किया है.

सुदेश लहरी ने मांगी माफी

Photo: Instagram @realsudeshlehri

अब सुदेश लहरी 'लाफ्टर शेफ' के बाद 'पति पत्नी और पंगा' शो में आ रहे हैं जिसमें वो पहली बार अपनी पत्नी संग नेशनल टीवी पर नजर आएंगे. 

Photo: Instagram @realsudeshlehri

हाल ही में शो का नया टीजर जारी हुआ है जिसमें सुदेश लहरी अपनी पत्नी को छोड़कर पराई लड़कियों संग डांस कर रहे हैं और रोमांटिक भी हो रहे हैं. उन्हें ऐसा देख रुबीना के होश उड़े हुए हैं.

Video: Instagram @colorstv

जब कॉमेडियन को ऐसा देख स्वरा के पति उनसे पूछते हैं कि उनकी पत्नी बिल्लो कहां हैं? तो सुदेश साथ आई लड़की की तरफ ईशारा करते हैं. 

Photo: Instagram @colorstv

लेकिन असली ट्विस्ट तब आता है जब उनकी पत्नी बिल्लो सच में एंट्री लेती हैं. वो दो लड़कों के साथ डांस कर रही हैं जिसे देखकर सुदेश लहरी हैरान-परेशान हैं. वो उन लड़को को भगा भी देते हैं.

Photo: Instagram @colorstv

इसके बाद सुदेश लहरी अपनी पत्नी से माफी मांगने की बात कहते हुए खुद ही उनके पैरों में गिर जाते हैं. और अपनी पत्नी से माफी मांगने लगते हैं. कॉमेडियन का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया है.

Photo: Instagram @colorstv

उन्हें सुदेश लहरी और उनकी पत्नी का ये एंटरटेनिंग अंदाज देखने का इंतजार है. बता दें कि 'पति. पत्नी और पंगा' शो टीवी के कपल्स की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री को ऑन-स्क्रीन दिखाने का काम करेगा. ये शो 2 अगस्त से कलर्स टीवी पर लॉन्च होगा.

Photo: Instagram @mamtalehri