कॉमेडियन ने बनाया 'सपनों का आशियाना', दिखाई झलक, कभी सब्जी बेचकर करते थे गुजारा

13 Apr 2025

Credit: Sudesh Lehri

कॉमेडियन सुदेश लहरी आज के समय में परिवार संग मुंबई में लग्जरी लाइफ जी रहे हैं. पर यहां तक पहुंचने के लिए सुदेश ने काफी मेहनत की है. 

कॉमेडियन ने बनाया घर

कोई समय था, जब सुदेश चाय की स्टॉल लगाते थे, सब्जी बेचते थे, फैक्ट्री में काम करते थे और जुते-चप्पल बनाते थे. आज मुंबई में इनका 3BHK फ्लैट है.

इस घर में एक बड़ा सा डाइनिंग रूम है, मॉड्यूलर किचन है और प्राइवेट स्टूडियो के साथ होम थिएटर तक है. एक बड़ा सा लिविंग रूम भी है. 

पिंकविला संग बातचीत में सुदेश ने कहा- हम लोगों ने इस घर को बनवाने के लिए इंटीरियर डिजाइनर को नहीं बुलाया. खुद डिजाइन किया है, क्योंकि वो लोग बहुत पैसे ले लेते हैं. 

हालांकि, सुदेश ने ये बात मजाकिया अंदाज में बोली. सुदेश शाम में घर की बालकनी से व्यू एन्जॉय करते हैं. फैन्स को कॉमेडियन ने अपनी आलीशान लाइफ की एक झलक दिखाई है. 

बता दें कि सुदेश लहरी आजकल 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रहे हैं. इनकी जोड़ी एक बार फिर निया शर्मा के साथ बनी नजर आ रही है.