13 May 2024
Credit: Social Media
सुचित्रा पिल्लई टीवी की बड़ी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई सीरियल्स में शानदार काम किया है. एक्ट्रेस बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'दिल चाहता है' में सैफ अली खान की गर्लफ्रेंड के रोल में भी दिख चुकी हैं.
एक्ट्रेस ने अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि शादी से पहले उनके हसबैंड Lars Kjeldsen एक समय पर प्रीति जिंटा के बॉयफ्रेंड थे. Lars और प्रीति ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया था.
लेकिन फिर Lars और प्रीति का ब्रेकअप हो गया था. रिश्ता टूटने के बाद सुचित्रा ने लार्स केजेल्डसन संग शादी कर ली थी. लेकिन फिर भी दोनों के ब्रेकअप की वजह सुचित्रा को ही माना गया.
सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें 'बॉयफ्रेंड स्नेचर' यानी प्रीति जिंटा का बॉयफ्रेंड छीनने वाली का टैग दिया गया था, जबकि ये गलत है.
सुचित्रा बोलीं- प्रीति और मैं कभी भी एक दूसरे के दोस्त नहीं थे. हम दोनों सिर्फ एक दूसरे को जानते थे, क्योंकि हमारा एक कॉमन फ्रेंड था.
हां, लार्स केजेल्डसन ने प्रीति जिंटा को कुछ समय के लिए डेट किया था, लेकिन मुझसे मिलने से पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था और यही सच है.
मैं उन दोनों के बीच नहीं आई. दोनों के अलग होने की वजह कुछ और थी. लेकिन जो बड़ी खबर आई, वो गलत थी, उनका ब्रेकअप मेरी वजह से नहीं हुआ था.
प्रीति के अलावा सुचित्रा पर मॉडल अचला सचदेव का ब्रेकअप कराने का भी आरोप लगा था. दरअसल, अचला सचदेव और एंड्रयू कॉइन रिश्ते में थे. एंड्रयू स्टार टीवी से जुड़े हुए थे. लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
जब उनका ब्रेकअप हुआ, तब सुचित्रा इंग्लैंड से आई थीं और फिर उन्होंने एंड्रयू कॉइन को डेट करना शुरू किया. ऐसे में अचला और एंड्रयू के ब्रेकअप का कारण भी सुचित्रा को माना गया.
एक्ट्रेस बोलीं- मुझे कई मैगजीन के कवर पेज पर 'बॉयफ्रेंड स्नेचर' का टैग दिया गया. न्यूज की हेडलाइन होती थी- सुचित्रा पिल्लई एक बॉयफ्रेंड स्नेचर है.
'एंड्रयू और मेरे रिश्ते पर कई सवाल उठे थे. एंड्रयू और उनकी पार्टनर अचला सचदेव मेरी वजह से अलग नहीं हुए थे.' लेकिन फिर एंड्रयू संग सुचित्रा का रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला.
सुचित्रा ने साल 2005 में लार्स केजेल्डसन संग शादी कर ली थी, जो कभी प्रीति जिंटा के बॉयफ्रेंड हुआ करते थे. कपल की एक बेटी भी है, जिसका नाम अन्निका है.