'शाहरुख खान को जड़े एक के बाद एक थप्पड़', फिर फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस

16 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म 'कभी हां कभी ना' में शाहरुख खान संग एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा

फिल्म 'कभी हां कभी ना' में शाहरुख खान संग एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में सुत्रिता ने फिल्म में उस सीन के बारे में खुलकर बात की, जहां उन्हें शाहरुख को थप्पड़ मारते हुए देखा गया था.

सुत्रिता ने बताया कि फिल्म के मेकर्स ने वह सीन कई बार शूट किया ता. ऐसे में उन्होंने शाहरुख को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे थे.

इस सीन के बाद सुत्रिता फूट-फूटकर रोने लगी थीं. उनके मन में बार-बार यह सवाल आ रहा था कि वह किसी को थप्पड़ कैसे मार सकती हैं.

पर फिल्म के डायरेक्टर कुंदन चाहते थे कि वह थप्पड़ मारने वाला सीन एकदम रियल लगे. इसलिए इतने सारे टेक लेने पड़े थे.

सुत्रिता ने कहा कि शाहरुख को जब मैं थप्पड़ मार रही थी तो वह जेंटलमैन की तरह खड़े थे.

"कुंदन को अपने टेक लेने थे और मैं शाहरुख को थप्पड़ पर थप्पड़ मार रही थी. उसके बाद मैं बहुत रोई."

बता दें कि सुत्रिता और शाहरुख खान की फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली थी.