सुचित्रा कृष्णमूर्ति एक समय पर पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती थीं. लेकिन शादी के बाद उनकी जिंदगी बदल गई. एक्ट्रेस ने खुद से 30 साल बड़े फिल्ममेकर शेखर कपूर से शादी रचाई थी.
लेकिन दोनों का रिश्ता चल नहीं सका. 1999 में शादी रचाने के बाद कपल ने साल 2007 में तलाक ले लिया था. बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस शेखर कपूर संग अपनी टूटी हुई शादी को लेकर कई बड़े खुलासे कर रही हैं.
एक नए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ने के फैसले के बारे में बताया. बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में सुचित्रा ने कहा कि उस समय उनके पति ने उन्हें फिल्मों में एक्टिंग करने से रोका था और पति के इस फैसले से उन्हें भी कोई आपत्ति नहीं थी.
एक्ट्रेस बोलीं- पति ने कहा था कि वो उन्हें फिल्मों में एक्टिंग करते नहीं देखना चाहते. मुझे यह भी लगता है कि अगर मेरे माता-पिता इतने सख्त नहीं होते तो मेरा इंटरेस्ट फिल्मों में नहीं होता.
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने कहा- मुझे लगता है कि प्यार में मैं पागल, इमोशनल हो गई थी. इसलिए जब मेरे पति ने कहा कि एक्टिंग मत करो तो मैंने कहा ठीक है.
'ऐसा नहीं है कि किसी ने मेरे सिर पर बंदूक रख दी और कहा कि 'तुम यह नहीं कर सकतीं. मैं अपनी दुनिया में इतनी ज्यादा खो चुकी थी कि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा.'
'मैं शादी चाहती थी. बच्चे चाहती थी और मैं एक परिवार चाहती थी. इस लिए मैंने कभी नहीं सोचा था...'
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने हाल ही में अपने एक्स हसबैंड पर उन्हें धोखा देने का भी आरोप लगाया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि शेखर कपूर उनकी बेईज्जती करते थे.
बता दें कि सुचित्रा और शेखर कपूर की शादी करीब 12 सालों तक चली थी. एक्ट्रेस की बात करें तो उन्हें रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'कभी हां कभी ना' के लिए जाना जाता है. इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे.