एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति और फिल्ममेकर शेखर कपूर कभी प्यार में थे. दोनों ने शादी की. पर ये रिश्ता लंबा नहीं चला.
क्यों टूटी थी सुचित्रा की शादी?
1999 में शादी हुई और 2007 में उनका तलाक हुआ. दोनों की एक बेटी कावेरी है. सालों बाद एक इंटरव्यू में सुचित्रा ने शेखर कपूर संग शादी टूटने की वजह बताई है.
सुचित्रा जब पहली बार शेखर से मिलीं तो ओब्सेस्ड हो गई थीं. सुचित्रा 19 साल की थीं. 22 की उम्र में उन्होंने 30 साल बड़े शेखर से शादी कर ली थी.
फिल्म चैंपियन की कास्टिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. फिल्म तो नहीं बनी. लेकिन उनकी जोड़ी जरूर बनी. दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया था.
सुचित्रा फिल्ममेकर के प्यार में दीवानी थीं. शेखर को उन्होंने धमकी देकर कहा था, अगर उनसे शादी नहीं की तो वो दोबारा फिर कभी नहीं मिलेंगी. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.
सुचित्रा के पेरेंट्स इस शादी के खिलाफ थे. क्योंकि शेखर उनकी मां की उम्र के थे. सुचित्रा की मां ने बेटी के पैरों में गिरकर ये शादी ना करने को कहा. पर वो नहीं मानीं.
सुचित्रा ने कुबूला कि शेखर पूरी शादी में अनफेथफुल थे. उनकी ये शादी इसलिए टूटी क्योंकि शेखर ने चीट किया. उनका अपमान किया.
उन्होंने कहा- जब मैं प्रेग्नेंट हुई, मैं शादी छोड़ रही थी. फिर मैंने शादी में रहने का फैसला किया. लेकिन कुछ सालों बाद मुझे लगा अब मुझसे और नहीं होगा.
सुचित्रा फिल्म 'कभी हां कभी ना' से फेमस हुई थीं. उनके अपोजिट मूवी में शाहरुख खान थे. शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग फील्ड छोड़ दिया था.
शेखर नहीं चाहते थे सुचित्रा फिल्मों में काम करें, इसलिए उन्होंने बिना इश्यू क्रिएट किए एक्टिंग को अलविदा कह दिया था.
अब सुचित्रा एक्टिंग में वापसी कर चुकी हैं. हाल ही में वो प्राइम वीडियो की रोमांटिक फिल्म ऑड कपल में दिखी थीं.
सुचित्रा ने तलाक के बाद फिर से शादी नहीं की. वहीं शेखर कपूर की जिंदगी में मेधा गुजराल आईं.