11 May 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति बॉलीवुड की एक समय पर बहुत फेमस एक्ट्रेस में से एक थीं. उनकी खूबसूरती के फैंस कायल थे. वो शाहरुख खान की फिल्म 'कभी हां कभी ना' में भी नजर आ चुकी हैं.
सुचित्रा ने इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर डायरेक्टर शेखर कपूर से शादी रचाई थी जिनसे आज उन्हें एक बेटी है जिसका नाम कावेरी कपूर है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान उठाई परेशानियों पर बात की है.
सुचित्रा ने एक इंटरव्यू में बताया कि जहां आज के समय लड़का-लड़की में कोई फर्क नहीं होता, वहीं एक समय उनकी जिंदगी में ऐसा था जब उनके ससुर को सिर्फ लड़के की चाहत थी. उनपर एक बेटा पैदा करने का दबाव था.
सुचित्रा ने 'फिल्मीमंत्रा' संग बातचीत में कहा, 'मेरे ससुर मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान रोज फोन करके बोलते थे कि मैं अपने पोते का इंतजार कर रहा हूं. मैं उन दिनों लंदन में रहती थी और वहां बच्चों का जेंडर टेस्टिंग लीगल है.'
'जब हमें पता चला कि हमारी लड़की होने वाली है, तो मेरी तरफ की फैमिली काफी खुश हुई. वो सब कूद रहे थे, मिठाई बांट रहे थे. लेकिन मेरे ससुर फिर भी मुझे रोज कॉल करके कह रहे थे कि अच्छा होगा अगर लड़की ना हो.'
सुचित्रा का आगे कहना है कि उन्होंने अपने ससुर से एक समय के बाद बात करनी बंद कर दी थी. क्योंकि वो उनपर एक लड़का पैदा करने का दबाव बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं.
बता दें, सुचित्रा और शेखर कपूर की शादी 1997 में हुई थी जिसके बाद दोनों ने अपनी बेटी कावेरी कपूर को साल 2001 में जन्म दिया था. हालांकि शादी के 10 सालों के बाद, दोनों ने एक-दूसरे से तलाक लेने का फैसला किया.
सुचित्रा अब फिल्मों में उतना काम करती नजर नहीं आती हैं. लेकिन उनकी बेटी कावेरी बॉलीवुड में अपना पहला कदम रख चुकी हैं. उनकी फिल्म 'बॉबी ऋषि की लव स्टोरी' ओटीटी पर रिलीज हुई थी.