बॉलीवुड एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. अब उन्होंने अपने साथ हुए डरावने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस के बारे में बताया है.
सुचित्रा ने बताया कि कैसे एक बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ने उन्हें अपने साथ रात बिताने के लिए कहा था. शख्स ने उन्हें अपने पिता को कॉल कर ये बात बताने के लिए भी कहा था.
सुचित्रा ने बताया, 'मैं एक प्रोड्यूसर-डायरेक्टर से मिली थी और उन्होंने मुझसे पूछा था कि आप किसके साथ क्लोज हो मम्मी या डैडी? उन्होंने मुझे होटल में बुलाया था. उन दिनों होटल में सब बुलाते थे. ये बहुत कॉमन था.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैंने कहा मैं डैडी के ज्यादा क्लोज हूं. उन्होंने कहा- बहुत अच्छी बात है. डैडी को फोन करो और बोलो कि मैं तुम्हें सुबह ड्रॉप पर दूंगा घर पर. तो ऐसी चीजें बहुत होती थीं.'
डायरेक्टर की बात पर अपने रिएक्शन के बारे में सुचित्रा ने कहा, 'मेरी आंखों से आंसू आ गए थे. मैंने अपना सारा सामान उठाया और उनसे कहा कि मैं अभी आ रही हूं. और मैं भाग गई.'
एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे पहले समझ ही नहीं आया था कि वो क्या बोल रहे हैं. मैं सोच रही थी कि मैं सुबह तक इनके साथ करूंगी क्या. लेकिन जैसे ही मुझे उनकी बात का मतलब समझ आया, मैं भाग निकली.'
इससे पहले सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने एक्स हसबैंड शेखर कपूर के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि अपनी शादी में वो कितनी परेशान थीं. 2007 में शेखर से सुचित्रा का तलाक हुआ था. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम कावेरी है.
एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने फिल्म 'कभी हां कभी ना' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें उनके साथ नसीरुद्दीन शाह और शाहरुख खान नजर आए थे.
साल 2019 में सुचित्रा को 'ऑड कपल'नाम की फिल्म में देखा गया था. इस फिल्म में दिव्येंदु, विजय राज, मनोज पाहवा संग अन्य स्टार्स थे.