29 Aug 2024
Credit: Instagram
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इसकी ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरी मजेदार कहानी को पसंद किया गया है.
लेकिन क्या आप जानते हैं 'स्त्री 2' के राइटर निरेन भट्ट का पॉपुलर सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से गहरा कनेक्शन है.
हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' के राइटर ने तारक मेहता शो के 3000 से ज्यादा एपिसोड लिखे हैं. लंबे समय तक वो असित मोदी के शो से जुड़े रहे.
शो की सक्सेस में उनका भी अहम योगदान रहा है. सालों तक उन्होंने दयाबेन और जेठालाल की जादुई केमिस्ट्री का मैजिक ऑनस्क्रीन क्रिएट किया.
एक इंटरव्यू में निरेन ने अपने राइटिंग करियर पर बात की. उन्होंने बताया कैसे एक कॉरपोरेट नौकरी से उन्होंने करियर शुरू किया फिर क्रिएटिव फील्ड में एंट्री की.
निरेन ने भेड़िया, मुंज्या और स्त्री 2 जैसी फिल्में लिखी हैं. उन्होंने बताया वो स्कूल के दिनों से लिख रहे हैं. कॉलेज के यूथ फेस्टिवल के लिए कई प्ले लिखे.
वो एमबीए करने के लिए मुंबई आए. यहां इंश्योरेंस कंपनी में बतौर आईटी कंसल्टेंट काम किया. फिर एक वक्त उन्हें एहसास हुआ वो क्रिएटिव पर्सन हैं.
कॉरपोरेट वर्ल्ड में सर्वाइव नहीं कर पाएंगे. उन्होंने लिखने का काम शुरू किया. कई प्ले, कमर्शियल थियेटर्स, टीवी और फिल्मों के लिए लिखा, लेकिन वो प्रोजेक्ट कभी बने नहीं.
निरेन ने 35 म्यूजिक एलबम लिखे, कई गुजराती और हिंदी फिल्में लिखीं. लेकिन जब उन्होंने तारक मेहता शो जॉइन किया तो उनका काम निकल पड़ा. उन्होंने कॉरपोरेट नौकरी छोड़ दी.
'तारक मेहता' शो ही नहीं निरेन ने 'भाई भैया और ब्रदर', 'जिनी और जूजू' जैसे शोज लिखे. निरेन ने क्राइम शो सावधान इंडिया के कई एपिसोड्स लिखे हैं.