28 Aug 2024
Credit: Abhishek Banerjee
फिल्म 'स्त्री 2' के लिए एक्टर अभिषेक बनर्जी को काफी प्रेज किया जा रहा है. 15 अगस्त को फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी और काफी अच्छी कमाई भी कर रही है.
फिल्म में अभिषेक ने जना का किरदार अदा किया है. दर्शकों ने इनके रोल को काफी पसंद किया. एक टैलेंटेड एक्टर होने के साथ अभिषेक कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में इंस्टाग्राम फॉलोइंग के बेसिस पर काम मिल रहा है. एक्टर्स से ज्यादा इंफ्लूएंसर्स को काम मिल रहा है.
Sucharita Tyagi संग बातचीत में अभिषेक ने कहा- बतौर एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर मैं इस चीज से डील कर रहा हूं और देख रहा हूं.
"एक्टर्स से ज्यादा इंफ्लूएंसर्स को काम मिल रहा और इस चीज को बदलने की जरूरत है. परेशानी इसमें नहीं कि इंफ्लूएंसर्स, एक्टर्स बन रहे हैं."
"पर परेशानी इस चीज में है कि कास्टिंग उनकी सोशल मीडिया फॉलोअर्स के बेसिस पर हो रही है. जैसे तीन एक्टर्स के आगे एक उस एक्टर् को चुना जा रहा जिसके ज्यादा फॉलोअर्स हैं."
"अगर यही हाल फिल्म इंडस्ट्री में चलता रहा तो आगे आने वाले समय में चीजों को लेकर काफी खराब हाल हो जाएगा. इसलिए इसे अभी बदलना होगा."