श्रद्धा की फिल्म में नजर आई 'स्त्री', असल जिंदगी में हैं इतनी खूबसूरत, कैसे मिला रोल?

21 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इस फिल्म 'स्त्री' में चुड़ैल का किरदार निभाकर एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी दर्शकों की फेवरेट बन गई थीं. लेकिन इस बार स्त्री बदल गई है.

कौन है 'स्त्री 2' की चुड़ैल?

इस बार 'स्त्री 2' में चुड़ैल का रोल एक्ट्रेस भूमि राजगोर ने निभाया है. अहमदाबाद की रहने वाली भूमि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत गुजराती सिनेमा से की थी.

'स्त्री 2' से पहले भूमि को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में देखा गया था. इसमें उन्होंने कियारा की बहन का रोल किया था.

एक्टर के साथ-साथ भूमि राजगोर डांसर भी हैं. सोशल मीडिया पर वो अपने कई डांस वीडियो शेयर करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूमि ने कथक की ट्रेनिंग भी ली है.

एक्टर बनने से पहले भूमि मेकअप आर्टिस्ट हुआ करती थीं. अहमदाबाद में वो अपनी मां के सैलून में काम करती थीं. भूमि काफी वक्त से मुंबई में रह रही हैं और कई सेलेब्स के साथ काम कर चुकी हैं.

जूम संग बातचीत में भूमि राजगोर ने बताया कि उन्होंने 'स्त्री 2' में चित्ती के रोल के लिए ऑडिशन दिया था. हालांकि डायरेक्टर अमर कौशिक ने उन्हें स्त्री के रोल के लिए रखा. 

एक्ट्रेस ने बताया कि मैडॉक प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस में अमर कौशिक ने भूमि से मुलाकात की और उन्हें चिल्लाने को कहा था. एक्ट्रेस पूरा जोर लगाकर चीखीं और उन्हें स्त्री का रोल मिल गया.