8 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
फिल्म 'स्त्री' के डायरेक्टर अमर कौशिक हाल ही में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को 'चुड़ैल' बुलाने के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आए थे. अब एक्ट्रेस ने ही उनकी क्लास लगा दी है.
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा के यूट्यूब चैनल गेम चेंजर्स संग बातचीत के दौरान अमर ने श्रद्धा की हंसी को 'चुड़ैल' जैसा बताया था. इससे एक्ट्रेस के फैंस भड़क गए थे.
सोमवार शाम प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने एक आलीशान पार्टी का आयोजन किया था. इसमें अमर और श्रद्धा दोनों ने शिरकत की और साथ पोज किए.
साथ पोज करते हुए श्रद्धा ने पैपराजी से कहा, 'आजकल ये बहुत जोक्स मार रहे हैं.' ऐसे में अमर कौशिक ने अपने कान पकड़ लिये और एक्ट्रेस से माफी मांगने लगे.
अमर कौशिक ने कहा, 'मुझे डर लग रहा है. सबसे ज्यादा आपके फैंस से डर लग रहा है.' इस दौरान श्रद्धा कपूर और अमर दोनों ही हंस रहे थे. ये बताता है कि दोनों की दोस्ती अभी भी कायम है.
गेम चेंजर्स में अमर ने फिल्म 'स्त्री' में श्रद्धा कपूर को कास्ट करने पर बात करते हुए कहा था कि प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने श्रद्धा कपूर का नाम सुझाया था.
डायरेक्टर ने कहा था, 'उन्होंने उझे बोला अमर जब वो हंसती है न तो एकदम स्त्री की तरह, एकदम चुड़ैल की तरह हंसती है. चुड़ैल बोला था या कुछ और ये मुझे याद नहीं.'
श्रद्धा कपूर के फैंस को डायरेक्टर अमर कौशिक की ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. उन्होंने अमर को जमकर ट्रोल किया था. हालांकि अब उनकी माफी से फैंस खुश हैं.
फिल्म 'स्त्री' साल 2018 में आई थी और बड़ी हिट साबित हुई. इसका सीक्वल 'स्त्री 2', 2024 में रिलीज हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था.