आलिया की इज्जत करते हैं रणबीर? भाई ने बताया सच, बोला- पिता बहुत अच्छे हैं...

23 APRIL 2025

Credit: Instagram

फिल्म मेकर महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट ने हाल ही में घर के दामाद रणबीर कपूर को लेकर बात की. उन्होंने साफ किया कि एक्टर के बारे में बहुत गलत अफवाहें फैलती हैं. 

रणबीर हैं बेस्ट पिता

हिंदी रश से बातचीत में राहुल ने बताया कि रणबीर एक्टर कैसे हैं ये तो वो नहीं जानते लेकिन वो ये जरूर जानते हैं कि वो राहा का बहुत ख्याल रखते हैं. वहीं आलिया की भी इज्जत करते हैं.

राहुल बोले- रणबीर एक बहुत अच्छे पिता हैं. मुझे लगता है यही सबसे अहम बात है. एक आदमी को ऐसा ही होना चाहिए. मैं उन्हें इसी रूप में बहुत सम्मान देता हूं.

जब उनसे रणबीर की एक्टिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक्टिंग? पता नहीं, मुझे कुछ समझ में नहीं आता. एक्टिंग क्या है, एक्टर कौन है, एनिमल कौन है, कपूर कौन है? 

मुझे इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. वो एक अच्छे पिता हैं, बस यही मायने रखता है. वो अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं, मेरी सौतेली बहन की इज्जत करते हैं. बाकी सब बातें तो बस एक्स्ट्रा हैं.

राहुल ने बताया कि जब रणबीर एनिमल की तैयारी कर रहे थे तब उनके पास अपने कुछ डाउट्स लेकर आए थे और सलाह ली थी. 

राहुल बोले- जब वो एनिमल की तैयारी कर रहा था, तो उसने मुझसे कुछ सवाल पूछे थे. वो अबू धाबी वेपन्स ट्रेनिंग के लिए जा रहा था और मुझसे पूछा कि क्या वो जगह इसके लिए ठीक है. 

वो बहुत ईमानदार और जिज्ञासु है. मैं उसे बचपन से जानता हूं. वो बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में पढ़ता था और मैं आर्य मंदिर में.

राहुल, महेश भट्ट की पहली पत्नी किरण भट्ट के बेटे हैं. वो आलिया के सौतेले भाई हैं. हालांकि बावजूद इसके सभी के बीच अच्छा रिश्ता है.