18 Mar 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर स्टेबिन बेन अपनी रूहानी आवाज और बेहतरीन गायकी से हर किसी को दीवाना बना चुके हैं. स्टेबिन के गाने सीधा को दिल को छू लेते हैं.
स्टेबिन बेन का इंडियन क्रिकेटर्स संग भी खास बॉन्ड है. वो कई दफा महेंद्र सिंह धोनी संग नजर आ चुके हैं.
हाल ही में क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन की शादी में भी स्टेबिन बिन परफॉर्म करते नजर आए थे. उन्होंने अपने गानों से शादी में चार चांद लगा दिए.
ऋषभ पंत की बहन की शादी से स्टेबिन बेन के परफॉर्मेंस वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं, जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में हैं.
कई यूजर्स स्टेबिन बिन की तुलना पाकिस्तान के मोस्ट फेमस सिंगर आतिफ असलम से कर रहे हैं. उनके लुक्स, आवाज और गायकी को आतिफ असलम से कंपेयर किया जाता है.
ईटाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में स्टेबिन ने आतिफ असलम संग अपने कंपेरिजन पर कहा था- मैं इस बात को एक्सेप्ट करना चाहूंगा कि हां हमारी आवाज काफी मिलती-जुलती है.
एक लेजेंडरी सिंगर से कंपेरिजन पर मैं बहुत ज्यादा खुश हूं. उनकी आवाज शानदार है. मुझे उनके गाने बहुत ज्यादा पसंद हैं. मैं उनके गाने गाता भी हूं, क्योंकि मेरा टोन उनसे मैच होता है, जो लोगों को बहुत पसंद आता है.
स्टेबिन बिन की बात करें तो उनका जन्म भोपाल में एक क्रिश्चियन परिवार में हुआ था. उन्होंने अपना सिंगिंग करियर पॉपुलर बॉलीवुड गानों के कस्टमाइज्ड वर्जन गाकर शुरू किया.
स्टेबिन ने फिर साल 2017 में हिंदी वेब सीरीज 'कैसी ये यारियां' में गाया, जिससे उन्हें सिंगर के तौर पर पहचान मिली.
स्टेबिन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन संग रिश्ते में हैं. दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं.
दोनों वेकेशन पर भी साथ ही नजर आते हैं. स्टेबिन और नूपुर सेनन की रोमांटिक फोटोज इंटरनेट पर छाई रहते हैं.
स्टेबिन के गानों की बात करें तो 'साहिबा' उनका अब तक का सबसे बड़ा गाना है. इंस्टाग्राम रील्स पर उनका ये गाना लंबे समय से ट्रेंड में है. इसके अलावा 'रुलाके गया इश्क...', 'थोड़ा थोड़ा प्यार...' समेत स्टेबिन ने कई खूबसूरत गाने गाए हैं.