प्रोस्थेटिक मेकअप कर पूरे बदल गए स्टार्स 

9 August 2021 BY-Neha Verma

 प्रोस्थेटिक मेकअप ट्रेंड में है. कई सिलेब्रिटीज इससे गुजर चुके हैं.

शाहरुख खान की फिल्म फैन में उनके लुक ने सुर्खियां बटोरी थीं. 

'पा' फिल्म ने ही आम लोगों के बीच प्रोस्थेटिक शब्द को फेमस किया था.

फिल्म छपाक में अपने लक्ष्मी लुक के लिए दीपिका रोजाना चार घंटे मेकअप करती थीं. 

रणबीर कपूर को संजय दत्त की लुक में पहचानना मुश्किल हो गया था. 

इस फिल्म में रणबीर को शूटिंग से पहले घंटों मेकअप रूम में वक्त गुजारना पड़ता था. 

फिल्म राब्ता में राजकुमार राव ने 345 साल के एक बुढ़े व्यक्ति का किरदार निभाया था.

कपूर एंड संस में ऋषि कपूर एक 90 साल के दादा की भूमिका में थे. 

फिल्म धूम 2 में ऋतिक रोशन को बूढ़े अवतार में देख किसी को यकीन नहीं हुआ कि ये ग्रीक गॉड ही हैं.

बालासाहब ठाकरे के लुक में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सभी को सरप्राइज कर दिया था.

मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां... मनोरंजन की खबरों के लिए पढ़ें...