करीबियों को खोने के गम में जब टूट गए ये स्टार्स 

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: Instagram 06th October 2021

ऋषि कपूर के अंतिम समय में उनकी वाइफ नीतू कपूर साथ में थी. पति के मृत्यु होने के बाद नीतू टूट गई थी.

सुशांत के जाने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के लिए भी ये समय काफी दिक्कतों से भरा रहा. 

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को गुजरे हुए एक महीने का वक्त हो चुका है, लेकिन शहनाज इस सदमे से अभी भी नहीं उभर पाई हैं.


मंदिरा बेदी के लिए भी साल 2021 काफी परेशानियों से भरा रहा है. एक्ट्रेस के हसबैंड राज कौशल का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. 

 एक्टर इरफान खान ने अपने करियर में काफी शानदार काम किया, उनका जाना उनके फैंस और परिवार वालों के लिए काफी सदमा भरा रहा.

ग्लैमरस गर्ल हिना खान हमेशा अपनी मस्ती में रहने के लिए जानी जाती हैं. लेकिन हाल ही में हिना ने अपने पिता को गंवाया है.


पिता के निधन की खबर सुन जब हिना घर पहुंचीं तो उनके लिए चुनौती और भी बढ़ गई. उन्हें कोरोना हो गया. 

निक्की तंबोली ने कोरोना काल में अपने भाई को खो दिया. भाई के निधन के बाद निक्की डिप्रेशन में चली गई थीं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...