लंबा कद बना अड़चन, पैरेंट्स ने भी मदद से किया इनकार, डेब्यू को तरसी ये स्टार किड

7 APR 2025

Credit: Instagram

साउथ एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन खुशबू सुंदर की बेटी अवंतिका सुंदर फाइनली अपने फिल्म डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. इसके लिए उन्होंने काफी मुश्किलें झेलीं. 

अवंतिका का छलका दर्द

अवंतिका एक फेमस फैमिली से आती हैं, बावजूद इसके उन्हें स्टार किड होने का फायदा भी नहीं मिला. वो 5 फुट 11 इंच की हैं. हाइट तो उनके हीरोइन बनने के बीच रोड़ा बनी ही साथ ही फैमिली ने भी मदद नहीं की. 

HT से बातचीत में अवंतिका ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा कि मेरे माता-पिता मुझे लॉन्च करें. मैं ऐसा चाहती नहीं थी लेकिन अगर मैं कहूं कि मैं सब खुद ही कर लूंगी, तो मैं झूठ बोलूंगी.

फिल्मी परिवार से होने के बारे में बात करते हुए, अवंतिका ने कहा कि मुझे लगता है कि ये एक्सेप्ट न करना मेरे लिए गलत होगा कि मेरे माता-पिता की बदौलत मैं फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ी हूं.

मैं अपनी मां से कम से कम मुझे इंडस्ट्री के लोगों से कनेक्ट करने के लिए तो कह ही सकती हूं. मेरे माता-पिता ने मुझे लॉन्च करने से भी मना कर दिया था. 

वो चाहते थे कि मैं ये अपने दम पर करूं और मैं इसे अपने आप करना भी चाहती हूं. लेकिन हां, मुझे लोगों से जुड़ने में मदद की जरूरत पड़ेगी, और मेरे पास अगर ये फैसिलिटी है तो क्यों नहीं. 

तो ऐसे में ये कहना भी गलत होगा कि मैंने अपना करियर अपने दम पर बनाया है, ये उनके सपोर्ट के बिना पॉसिबल नहीं होता.

अवंतिका ने साथ ही हाइट को लेकर आई अड़चनों पर बात की और कहा कि मैं हीरोइन के पैरामीटर में फिट नहीं होती, इसलिए मुझे बहुत इंतजार करना पड़ा. 

मैं बचपन में बहुत मोटी, बेडौल और चश्मा पहनने वाली लड़की थी. तब मैं हर सुंदर एक्ट्रेस को देखकर सोचती थी कि मैं तो फेल हो जाऊंगी. लेकिन पैनडेमिक के दौरान मैंने खुद को बदल लिया.