29 December 2022 सोर्स- इंस्टाग्राम

33 की उम्र, 5वीं बार मां बनने जा रही है एक्ट्रेस, फिटनेस कर देगी हैरान

33 साल की हॉलीवुड एक्ट्रेस स्टेसी सोलोमॉन पांचवी बार मां बनने वाली हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसकी घोषणा एक्ट्रेस ने एक क्यूट वीडियो शेयर कर फैन्स को दी. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

स्टेसी के पहले से ही चार बच्चे हैं, जिनका नाम है रेक्स, रोज, लायटन और जैक्री.

सोर्स- इंस्टाग्राम

स्टेसी ने बीते क्रिसमस पर फैन्स को बताया था कि जो और उनकी सगाई दो साल पहले इसी दिन हुई थी. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

स्टेसी के पति जो का उनसे पहले भी एक रिलेशनशिप रहा है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

डीन कॉन्स को जो डेट कर रहे थे. उनके लायटन और जैक्री हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

लेकिन साल 2014 में दोनों के बीच हुई अनबन के बाद वह अलग रहने लगे. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

स्टेसी संग जो आज के समय में बेहद खुश हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

चार बच्चों की मां होने के बावजूद स्टेसी फिटनेस को लेकर काफी जागरूक रहती हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम