33 की उम्र, 5वीं बार मां बनने जा रही है एक्ट्रेस, फिटनेस कर देगी हैरान
33 साल की हॉलीवुड एक्ट्रेस स्टेसी सोलोमॉन पांचवी बार मां बनने वाली हैं.
इसकी घोषणा एक्ट्रेस ने एक क्यूट वीडियो शेयर कर फैन्स को दी.
स्टेसी के पहले से ही चार बच्चे हैं, जिनका नाम है रेक्स, रोज, लायटन और जैक्री.
स्टेसी ने बीते क्रिसमस पर फैन्स को बताया था कि जो और उनकी सगाई दो साल पहले इसी दिन हुई थी.
स्टेसी के पति जो का उनसे पहले भी एक रिलेशनशिप रहा है.
डीन कॉन्स को जो डेट कर रहे थे. उनके लायटन और जैक्री हैं.
लेकिन साल 2014 में दोनों के बीच हुई अनबन के बाद वह अलग रहने लगे.
स्टेसी संग जो आज के समय में बेहद खुश हैं.
चार बच्चों की मां होने के बावजूद स्टेसी फिटनेस को लेकर काफी जागरूक रहती हैं.