10 AUG 2025
Photo: Yogen Shah
खान परिवार में जल्द ही नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. अरबाज खान की पत्नी शूरा खान शादी के डेढ़ साल बाद अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
शूरा खान अक्सर ही अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आती हैं. बीते दिन शूरा को पति अरबाज संग स्पॉट किया गया.
Video: Instagram @instantbollywood
रक्षाबंधन के खास मौके पर शूरा और अरबाज दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दिए. पिंक प्रिंटेड लूज सूट में प्रेग्नेंट शूरा अपना बेबी बंप छुपाती दिखीं.
Photo: Yogen Shah
ओपन हेयर और न्यूड मेकअप में वो काफी स्टनिंग लगीं. शूरा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आया. वहीं, कुर्ते पायजामे में अरबाज भी काफी जंच रहे हैं. अरबाज अपनी प्रेग्नेंट पत्नी शूरा को संभालते दिखे. वो पत्नी का हाथ थामे नजर आए.
Photo: Yogen Shah
अरबाज और शूरा के प्यार और बॉन्ड पर फैंस दिल हार रहे हैं. फैंस कपल को आने वाले नन्हे मेहमान के लिए एडवांस में बधाई दे रहे हैं.
Photo: Yogen Shah
बता दें कि मलाइका अरोड़ा संग तलाक के बाद अरबाज ने 24 दिसंबर 2023 को शूरा खान संग दूसरी शादी रचाई थी.
Photo: Yogen Shah
शादी के करीब डेढ़ साल बाद 58 साल के अरबाज दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. पूरा खान परिवार आने वाले नन्हे मेहमान के लिए सुपर एक्साइटेड है.
Photo: Yogen Shah