4 AUG 2025
Photo: Yogen Shah
खान परिवार की लाडली बेटी अर्पिता खान और घर के चिराग अरबाज खान ने बीते दिन ग्रैंड अंदाज में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. भाई-बहन ने बर्थडे पर शानदार पार्टी होस्ट की.
Photo: Yogen Shah
अर्पिता- अरबाज के बर्थडे बैश में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं. खान परिवार का भी स्वैग देखने को मिला.
Photo: Yogen Shah
पार्टी में अरबाज खान अपनी प्रेग्नेंट पत्नी शूरा खान संग पहुंचे. अरबाज ने पार्टी में पत्नी का हाथ थामकर चहकते हुए एंट्री की.
Photo: Instagram @instantbollywood
पार्टी में प्रेग्नेंट शूरा खान भी फुल बॉस लेडी लुक में नजर आईं. उन्होंने ब्लैक पैंट-सूट पहना. टाइट फिटेड टॉप में शूरा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं.
Photo: Yogen Shah
शूरा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आया. वो सुपर गॉर्जियस लगीं. अरबाज खान अपनी प्रेग्नेंट वाइफ को संभालते नजर आए. दोनों की जोड़ी पर फैंस दिल हार रहे हैं.
Photo: Yogen Shah
अरबाज और शूरा ने साथ में पैप्स को कई पोज भी दिए. दोनों काफी खुश नजर आए. 58 की उम्र में अरबाज दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. वो सुपर एक्साइटेड हैं.
Photo: Instagram @instantbollywood
पार्टी में सलमान खान भी फुल टशन में पहुंचे. ब्लैक टी-शर्ट और प्रिंटेड पैंट में सलमान का स्वैग देखने लायक है.
Photo: Yogen Shah
अरबाज की बात करें तो आज 4 अगस्त को वो 58 साल के हो गए हैं. उन्होंने 24 दिसंबर 2023 को शूरा खान संग दूसरी शादी रचाई थी. शादी के करीब डेढ़ साल बाद वो दूसरी बार पिता बनने वाले हैं.
Photo: Yogen Shah